एक दिवसीय कराते प्रशिक्षण में निखरी बच्चों की प्रतिभा,150 बालक-बालिकाओं ने लिया भाग

0
360

रायपुर । रायपुर कराते एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय कुमीते (फाइट) सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे रायपुर जिला के लगभग 150 बालक और बालिकाओं ने भाग लिया।

इस प्रशिक्षण शिविर में अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी जयंत नायडू जी जिन्होंने कॉमनवेल्थ में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उनके द्वारा बच्चों को कराते और फाइट की टेक्निकली कराटे की जानकारी बच्चों को दी गई। सुबह 9:00 बजे से लगातार बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। बच्चो का जोश देखते ही बन रहा था ।बच्चों को मजा भी आ रहा था। प्रैक्टिस करने में और पूरी मेहनत के साथ बच्चों ने यह प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि छत्तीसगढ़ को कराटे खेल में ज्यादा से ज्यादा मेडल प्राप्त हो और हमारे कराते के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मेडल प्राप्त कर सके।

कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया अग्रवाल दक्षिण विधानसभा, संजना विकास उपाध्याय, विशिष्टअतिथि के रूप में प्रोफेसर प्रीति सतपतथी, प्रदेशसचिव शेखर साहू और रायपुर कराते एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तुलसी राम सपहा के आतिथ्य में उद्घाटन किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नितिन भंसाली ने कहा की कराते आत्मविश्वास का खेल है और बचपन में मैंने भी कराते सीखा था। वहीं कन्हैया अग्रवाल ने कहा की कराते आज के समय में सभी को सीखना चाहिए।संजना विकास उपाध्याय ने कराते प्रशिक्षण के दौरान कहा कि आज के समय में लड़के हो या लड़की सभी को अपना बचाव करना आना चाहिए। साथ ही है कहा कि कराते से आत्मविश्वास बड़ता है।

रायपुर कराते एसोसिएशन की सचिव अंतरराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी हर्षा साहू ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो गुरुग्राम हरियाणा में होने वाली है। जिसकी तैयारी के लिए भी यह प्रशिक्षण बच्चो को हेल्प करेगा ।

इस प्रशिक्षण शिविर में राजा दुबे,सहसचिव अब्दुल रहीम खान, देवेंद्र प्रसाद भारद्वाज,कोषाध्यक्ष रमेश प्रधान ,उपाध्यक्ष विकास साहू ,निलेश देवांगन, सुनील भारती उपस्थित थे। अंत में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472