कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने किया राज्य स्तरीय फल, फूल, सब्जी प्रदर्शनी का पोस्टर विमोचन,गांधी नेहरू उद्यान में 9 से 11 जनवरी 2026 तक होगा भव्य आयोजन
33 जिलों के किसान होंगे शामिल; आयोजन किसानों और आम जनता के बीच संवाद का प्रभावी मंच

रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों, प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, राज्य स्तरीय फल, फूल, सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी भव्य रूप से किया जाएगा। आज, माननीय कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने इस बहुप्रतीक्षित आयोजन के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया।
9 से 11 जनवरी 2026 तक होगा आयोजन
यह प्रदर्शनी 9, 10 एवं 11 जनवरी 2026 को राजधानी रायपुर के गांधी नेहरू उद्यान, सिविल लाइंस में आयोजित की जाएगी। इसका संयुक्त तत्वावधान ‘प्रकृति की ओर सोसायटी’, उद्यानिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, जिंदल स्टील लि., और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (आईजीकेवी) द्वारा किया जा रहा है।
मंत्री नेताम ने की आयोजन की सराहना
पोस्टर विमोचन के अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है कि ‘प्रकृति की ओर सोसायटी’ लगातार 16 वर्षों से इस महत्वपूर्ण प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है।
मंत्री नेताम ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि प्रदेश के सभी 33 जिलों के किसान अपने उत्कृष्ट उत्पादों को प्रदर्शित कर प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह प्रदर्शनी किसानों को अपनी मेहनत और नवाचार दिखाने का अवसर देती है। साथ ही, यह किसानों और आम जनता के बीच संवाद और पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी मंच भी है।
पोस्टर विमोचन के इस महत्वपूर्ण अवसर पर ‘प्रकृति की ओर सोसायटी’ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी, सचिव निर्भय धाडीवाल, पूर्व अध्यक्ष दलजीत बग्गा, और कार्यक्रम संयोजक डॉ. अनिल चौहान शामिल थे। इन सभी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए संकल्प दोहराया।



