रायपुर । राजधानी रायपुर में मंदिरों में हो रही चोरियों की शिकायतों के बाद एसएसपी डॉ संतोष सिंह के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी।
पतासाजी के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना प्राप्त हुई कि गौकरण निषाद द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी मिलने के बाद आरोपी को पकड़ा गया,आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया गया ।
जिसके मेमोरण्डम पर चोरी हुई मशरूका चांदी के 02 नग मुकुट, 03 नग आंख,01 नग जीभ, 01 नग त्रिशूल, 01नग पट्टी 02 नग बछिया 01 जोड़ी पायल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद आरोपी गौकरण निषाद पिता मं त्री उर्फ रामू निषाद उम्र 30 साल निवासी थान कावरिया जिला बेमेतरा हाल निवासी कोटा बड़ी मस्जिद के सामने थाना सरस्वती नगर रायपुर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
मामला इस प्रकार था
राजधानी के रामकुंड क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने क्षेत्र के कई मंदिरों को अपना निशाना बनाया है।शुक्रवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने हनुमान और शिव मंदिर समेत पांच मंदिरों को निशाना बनाया।
चोरों ने देव प्रतिमाओं से चांदी की आंखें, मुकुट और अन्य गहने चोरी कर लिए। चोरी की वारदात सीसीसटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे मंदिर समिति ने आजाद चौक थाने में सौंपकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं मंदिरों में चोरी को लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी जा रही है।
देव प्रतिमाओं को पहुंचाई गई क्षति
बता दें, चोरों ने न केवल गहने चुराए, बल्कि देव प्रतिमाओं को भी नुकसान पहुंचाया। रामकुंड स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर चांदी की आंखें उखाड़ दी गईं, जबकि शिव मंदिर से मुकुट चोरी कर लिया गया। आमा तालाब के पास दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भी चोरी की घटना हुई है।