नशे के बढ़ते कारोबार और युवाओं की मौतों पर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जताई चिंता, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
छत्तीसगढ़ में नशे का जाल गहराया, दीपक बैज ने मुख्यमंत्री को चेताया




युवाओं की मौतों पर बैज का सवाल: कब जागेगी सरकार?
रायपुर । छत्तीसगढ़ में नशीले पदार्थों की बढ़ती उपलब्धता और उससे जुड़ी आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं बस्तर लोकसभा के पूर्व सांसद दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर गहरी चिंता जताई है। पत्र में उन्होंने राज्य में नशे के कारोबार पर तत्काल रोक लगाने और हालिया घटनाओं के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है।
बैज ने पत्र में उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ में नशीली दवाओं, गांजा और शराब जैसे पदार्थों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। ये पदार्थ अब आमतौर पर उपलब्ध हैं, जिससे युवा वर्ग तेजी से इसकी चपेट में आ रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो यह सामाजिक ताने-बाने को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है।
दीपक बैज ने पत्र में लिखा कि नशे का यह फैलता जाल न केवल युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर कर रहा है, बल्कि उन्हें अपराध की ओर भी धकेल रहा है ।
बैज ने दो हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए सरकार से पीड़ित परिवारों को राहत देने की मांग की है। पहला मामला जिसमें रायपुर के चंगोराभाठा में एक डिलीवरी बॉय की हत्या ने राजधानी को झकझोर दिया। वही जगदलपुर में चार युवाओं की दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे बस्तर को शोक में डुबो दिया।
इन दोनों मामलों में बैज ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह न केवल पीड़ित परिवारों को संबल देगा, बल्कि सरकार की संवेदनशीलता भी दर्शाएगा।
पत्र में बैज ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राज्य में युवाओं को अपराध और नशे से दूर रखने के लिए एक समग्र नीति तैयार की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि शिक्षा, खेल, रोजगार और परामर्श के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा दी जा सकती है।