रायपुर । सुकमा नक्सल आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाशराव गिरिपुंजे की शहादत को नमन करते हुए पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती स्नेहा गिरिपुंजे को राज्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की है।
पूर्व विधायक ने पत्र में लिखा कि शहीद आकाशराव गिरिपुंजे का शौर्य और साहस छत्तीसगढ़ की जनता के लिए प्रेरणादायक रहेगा। उनकी कर्तव्यनिष्ठा को सम्मान देने के लिए उनकी पत्नी को सरकारी सेवा में नियुक्त करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि शहीद के परिवार को त्वरित न्याय और समर्थन प्रदान किया जाए।
विकास उपाध्याय ने आगे कहा कि इस कदम से न केवल वीर शहीद के परिवार को संबल मिलेगा, बल्कि भविष्य में भी प्रशासनिक सेवा के प्रति समर्पित अधिकारियों को प्रोत्साहन मिलेगा। अब यह निर्णय सरकार पर निर्भर करता है कि वह इस मांग को किस प्रकार अमल में लाएगी।