Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingअपराध मुक्त रायपुर की मांग,कांग्रेस की जंग जारी

अपराध मुक्त रायपुर की मांग,कांग्रेस की जंग जारी

रायपुर । राजधानी रायपुर में नशे के कारोबार और अपराधियों की बढ़ती संख्या को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें शहर को अपराध और अपराधियों से मुक्त करने की मांग की गई।

कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे शहर में सट्टा, अवैध शराब और नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन अवैध धंधों में नाबालिग बच्चों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं।

अग्रवाल ने बताया कि शहर के कई इलाकों कालीबाड़ी, नेहरू नगर, संतोषी नगर, टिकरापारा, आमापारा, ईदगाह भाटा, ब्रह्मपुरी, चंगोराभाठा, तेलीबांधा आदि में अवैध नशे और सट्टे का कारोबार फलफूल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि गोल बाजार में प्रतिबंधित मुनक्का गोलियों की बिक्री जारी है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध धंधों पर सख्त कार्रवाई न होने की स्थिति में कांग्रेस जन आंदोलन का विस्तार करेंगे। कांग्रेसजनों ने कहा कि सरकार और प्रशासन को गांजा, शराब, अफीम, चरस, सिरप, नशे की गोलियों और अन्य अवैध कारोबारों पर कठोर अभियान चलाना चाहिए।

अग्रवाल ने कहा कि शहर की बड़ी होटलों और क्लबों में रातभर नशे का कारोबार चल रहा है, जिससे अपराधों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से ऑनलाइन और स्थानीय सट्टा बाजार पर भी शिकंजा कसने की अपील की।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री शारिक रईस खान, मनोज सोनकर, मोहम्मद सिद्दीक, सुरेश बाफना, राजेश केडिया, रवि शर्मा, देवेंद्र पवार, मुनेश गौतम, श्रेयांश शुक्ला, नितिन ठाकुर समेत कई अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments