नवा रायपुर में हाईवा वाहन लूटकांड: चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

रायपुर । थाना राखी क्षेत्र में नवा रायपुर सेक्टर 24 सीबीडी रेलवे स्टेशन के निकट हाईवा वाहन लूट की घटना में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है।
प्रार्थी मुकेश साहू जो सिलके कंपनी में हाईवा वाहन चालक के रूप में कार्यरत हैं, ने थाना राखी में शिकायत दर्ज कराई। 9 जून को रात्रि 02:30 बजे, जब वे अपने सहयोगियों विष्णु प्रजापति, अभिषेक यादव और कृष्णा कुमार यादव के साथ मंदिर हसौद से पत्थर लोड कर ग्राम बेंद्री क्रेसर प्लांट की ओर जा रहे थे, उसी दौरान एक सफेद स्कार्पियो वाहन ने उनके ट्रक के सामने आकर उसे रोक दिया।
स्कार्पियो से पांच संदिग्ध व्यक्तियों ने बाहर निकलकर हाईवा वाहन के सामने का शीशा तोड़ दिया, ट्रक के केबिन में प्रवेश कर चाकू की नोंक पर लूटपाट की। उन्होंने पीड़ितों से तीन पर्स, नगद 600 रुपये और दो मोबाइल फोन छीन लिए तथा उनके साथ शारीरिक हमला कर उन्हें चोट पहुंचाई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार उके एवं थाना प्रभारी अजीत राजपूत को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच और पीड़ितों से विस्तृत पूछताछ के माध्यम से आरोपियों की पहचान की। तत्पश्चात चार आरोपियों—सोनू पटेल, अजय साहू, आकाश पासवान और लोकेश साहू को हिरासत में लिया गया। इनके कब्जे से लूट की तीन पर्स, नगदी 600 रुपये, स्कार्पियो वाहन (CG 04 PF 5907) एवं एक चाकू बरामद किया गया।
इस आपराधिक प्रकरण में एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
- सोनू पटेल (19 वर्ष) – निवासी हीरापुर, थाना कबीरनगर, रायपुर
- अजय साहू (28 वर्ष) – निवासी दुर्गा चौक, ग्राम जरवाय, रायपुर
- आकाश पासवान (19 वर्ष) – निवासी बिहारी मोहल्ला, ग्राम जरवाय, रायपुर
- लोकेश साहू (20 वर्ष) – निवासी शीतला चौक, ग्राम जरवाय, रायपुर
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 91/25 धारा 126, 324, 309(4), 310(2) बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।