रायपुर । रायपुर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 137 पौवा देशी/अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संयुक्त कार्रवाई को एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट, थाना विधानसभा और सिविल लाइन पुलिस ने अंजाम दिया।
विधानसभा क्षेत्र से दो आरोपी गिरफ्तार
14 जून को पुलिस को सूचना मिली कि सड्डू बाजार के पास दो लोग अवैध रूप से शराब बेचने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों- जगन्नाथ कुम्हार ऊर्फ सागर (30) और कैलाश कुम्हार (19) को पकड़ा। तलाशी के दौरान 96 पौवा देशी शराब (कीमत ₹9,600) बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ थानाकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
सिविल लाइन क्षेत्र से एक आरोपी गिरफ्तार
इसी दिन तरुण नगर, पंडरी में वर्मा किराना दुकान के पास विक्रम वर्मा (68) को शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। तलाशी में 41 पौवा देशी/अंग्रेजी शराब (कीमत ₹4,720) मिली। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस लगातार शराब तस्करों पर नजर बनाए हुए है और आने वाले दिनों में और भी सख्त कार्रवाई की संभावना है।