रायपुर । रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत थाना गंज क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे रोड स्थित पुराना शराब दुकान के पास छापेमारी कर 4 किलो 50 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा लगातार नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया।
03 जून को पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक थैले में गांजा लेकर बिक्री की फिराक में हैं। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सतीश पांडेय (36) एवं मुकेश हिरवानी (18) को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने गांजा रखने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40 हजार रुपये मूल्य का 4 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 145/25 के तहत नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इस गांजे की सप्लाई कहां से कर रहे थे।