रायपुर । लंबे वक्त से अनुकंपा नियुक्ति का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने 353 पदों के लिए अनुकंपा नियुक्ति की स्वीकृति दे दी है।
इस बाबत आदेश भी जारी किया गया है। रिक्त पदों की भर्ती नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, नगर पंचायल, सफाईकर्मी, चैकीदार, माली, वाहन चालक और तृतीय श्रेणी के पद शामिल है। सबसे ज्यादा भत्य के 275 पद है, जिनमें रायपुर में 91 पद, दुर्ग में 115, बिलासपुर में 58, सरगुजा 8 और बस्तर में 3 पद भरे जाएंगे।
सफाई कामगर के दुर्ग में 19, सरगुजा में 2 पद है। चैकीदार के दुर्ग में 3, बस्तर में 2 पद। कुली के बिलासपुर में 19 पद। माली के दुर्ग में 3, बस्तर में 2 पद। वाहन चालक के दुर्ग में 1 पद। तृतीय श्रेणी रायपुर में 1, सरगुजा में 4, बस्तर 2 पद।
नीचे देखें पूरी सूची…
अनुकंपा नियुक्ति क्या होती है
सेवा कार्य के दौरान अगर किसी कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को संबल देने के लिए परिवार के समर्थ सदस्य को नौकरी दी जाती है। अनुकंपा नियुक्ति के दौरान उसकी शैक्षणिक योग्यता के हिसाब से उसको पद दिया जाता है।