Friday, December 13, 2024
HomeChhattisgarhटायर टू सिटी: रायपुर में 300 सीटर इनोवेट, संवरेगा नवउद्यमियों का जीवन

टायर टू सिटी: रायपुर में 300 सीटर इनोवेट, संवरेगा नवउद्यमियों का जीवन

रायपुर । देश के टायर टू सिटी में शामिल रायपुर में पहली बार इनोवेशन सेंटर, इनोवेट के माध्यम से नव उद्यमियों का भविष्य संवरेगा। स्टार्टअप के लिए यहां युवाओं को किफायती दरों में प्राइवेट केबिन और शेयरिंग प्लेटफाॅर्म मिल सकेगा।

300 सीटर स्पेस के माध्यम से बिजनेस को नए आयाम में पहुंचा सकेंगे। अंतर राज्यीय बस टर्मिनल में लगभग एक करोड़ की लागत से भव्य इनोवेशन सेंटर तैयार किया गया है।

राज्य में पहली बार स्टार्टअप एसोसिएशन की स्थापना

पहली बार स्टार्टअप एसोसिएशन की स्थापना राज्य में हो रही है। जिससे नए विचारों को मंच मिलेगा। साथ ही युवाओं को नवाचारों से जुड़ने व अपनी प्रतिभा व बौद्धिक संसाधनों को साझा करने का अवसर मिल सकेगा। इनोवेटिव के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए नई दिशा मिल सकेगी।

इनोवेट के माध्यम से स्टार्टअप शुरू करने वाले अलिशेर राइन बताते हैं कि इनोवेट खुलने से आॅफिस ढूंढने और सेटअप तैयार करने में कोई समस्या नहीं आई। सर्वसुविधा युक्त एक आॅफिस सेंटर मिल गया। जहां पर फाउंडर मेंबर और स्टाॅफ को बैठने की सुविधा है। साथ ही फ्री वाई-फाई, सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे, लिफ्ट जैसे अनेक सुविधाएं मिली है। यहां का वातावरण भी बेहतर है और शहर के बीच में एक ऐसा ऑफिस मिलने से सुविधाओं की कोई कमी भी नहीं रहेगी। यह सुविधाएं काफी लग्जरिंयस है और ऐसी सुविधाएं किसी बड़े शहरों में ही देखने को मिलता है।

प्राइवेट केबिन और शेयरिंग केबिन की सुविधा

इनोवेट में प्राइवेट रूम बनाए गए हैं, जहां पर फाउंडर चेंबर से लेकर स्टाॅफ चेंबर तैयार किए गए है। इस सर्वसुविधा युक्त प्राइवेट रूम में हाईस्पीड वाई-फाई भी मिलेगा। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इनोवेट कैंपस को सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। वहीं शेयरिंग रूम में अलग-अलग स्पेस हैं, जहां कोई भी युवा उस वर्क स्पेस का लाभ ले सकते हैं। इनोवेट में मीटिंग हाॅल भी बनाए गए है।

मनोरंजन के साधन भी तैयार

इनोवेट में युवाओं के लिए मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध है। यहां अलग से गेम जोन भी तैयार किया गया है। साथ ही कैफेटेरिया की सुविधा और पार्किंग की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है। जिससे युवा कुछ पलों को मनोरंजन में भी बीता सकेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments