Thursday, December 12, 2024
HomeChhattisgarhप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव के फैसले के बाद मेयर ढेबर का आया...

प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव के फैसले के बाद मेयर ढेबर का आया बयान,कहा-रायपुर में कांग्रेस का महापौर ही बैठेगा

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उनमें से कैबिनेट ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए महापौर, नगर पालिका के अध्यक्षों का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से किये जाने का निर्णय लिया है। कैबिनेट में इस निर्णय पर मुहर लगते ही रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने बीजेपी पर पलटवार किया है।

रायपुर नगर निगम महापौर ढेबर ने दावा किया है कि आने वाले समय में जिस भी प्रकार से चुनाव हो लेकिन मैं ये दावे से कहे सकता हूँ कि रायपुर नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बैठेगा। पिछले सरकार में यह निर्णय जरूर लिया गया था कि डायरेक्ट चुनाव हो, इसके पहले भी डायरेक्ट चुनाव होते आ रहे थे, फिर इनडायरेक्ट चुनाव हुए।

अभी भी सरकार ने फैसला लिया है डायरेक्ट चुनाव हो, ये कोई नया फैसला नहीं हैं। इससे पहले भी नेताओं से बीजेपी के मंत्रियों से कई बार इस पर जानकारी प्राप्त होती थी. मैं तो कहता हूं डायरेक्ट चुनाव हो या इनडायरेक्ट चुनाव हो मगर सरकार को ये चुनाव जल्दी करना चाहिए।

एजाज ढेबर ने बीजेपी सरकार पर वार करते हुए कहा कि न आरक्षण की प्रणाली हुई हैं, न ही इस बारे में कोई जानकारी मिली है। चुनाव कब कराएंगे इनकी तारीखें भी न अब तक तय की गई हैं, चुनाव करने में सरकार डर रही है क्या? चुनाव सरकार नहीं करा पा रही हैं, सरकार डर रही हैं।

छत्तीसगढ़ में जिस तरह से लॉ एंड ऑडर बिगड़ा हुआ है, जिस तरह से रायपुर चाकूपुर हो गया हैं। जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया हैं, सरकार कही न कही इन सब में नियंत्रण चाहती है लेकिन नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। इसलिए सरकार नगरीय निकाय चुनाव कराने से डर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments