रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के चंगोराभाठा में आज का दिन काले दिन की तरह था ।
हृदय विदारक दृश्य था । चार घरों से एक साथ चार दोस्तों की शवयात्रा निकाली गई । पूरा बाजार बंद रहा ,हर आंख नम थी । कन्हैया अग्रवाल ने मृतक नवयुवकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
अंतिम यात्रा में क्षेत्र के हजारों नागरिकों के साथ सामाजिक, धार्मिक ,राजनीतिक क्षेत्र के प्रबुद्धजन भी शामिल थे।अग्रवाल ने प्रदेश के मुखिया से मुख्यमंत्री अनुदान कोष से मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि इतने भयंकर एक्सीडेंट के बावजूद शासन प्रशासन के जिम्मेदारों की उदासीनता चिंतनीय है ।