रायपुर । राजधानी रायपुर में रिंग रोड-01, रिंग रोड 02 और हाइवे के सर्विस रोड में नोपार्किंग में खड़ी 100 से अधिक भारी मालवाहक वाहनों कार्रवाई की गई है। रायपुर एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह की ओर से राजधानी रायपुर में सुगम यातायात व्यवस्था संचालन में व्यवधान उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
शहर से गुजरने वाले रिंग रोड में लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से नोपार्किंग में वाहन खड़ी करने वाले भारी मालवाहक वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इस पर यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों में चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 400 से अधिक उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही शहर से होकर गुजरने वाले रिंग रोड नम्बर-1, रिंग रोड 02 एवं हाइवे में लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से नोपार्किंग में खड़ी करने वाले 100 से अधिक भारी मालवाहक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
यातायात पुलिस नागरिकों से अपील की है कि सर्विस रोड वाहनों के सुरक्षित आवागमन के लिए बनाया गया है। वाहनों के पार्किंग से यातायात व्यवधान होने व दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सर्विस रोड के किनारे स्थित दुकान संचालक भी सर्विस रोड को गैरेज या पार्किंग स्थल के रूप से उपयोग न करें। पुलिस का कार्यवाही अभियान लगातार जारी रहेगा।