रायपुर । थाना कबीर नगर पुलिस ने मोटर सबमर्सिबल पंप चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जरवाय तेंदुआ रोड हीरापुर स्थित अम्बे पालीमर्स प्रा.लि. में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में अपराध क्रमांक 90/25 धारा 305(a), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी हुए 08 मोटर सबमर्सिबल पंप बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2,17,328 रुपये आंकी गई है।
प्रार्थी अमित बेरालिया निवासी पार्क रेजीडेंसी, तेलीबांधा रायपुर ने थाना कबीर नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी फैक्ट्री अम्बे पालीमर्स प्रा.लि. से 30 मई को सबमर्सिबल पंप, रोल पीवीसी पाइप, डीआई पाइप, फिटिंग और ट्रांसफार्मर के पुर्जे चोरी हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान ओमन ध्रुव उर्फ रावण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी की बात कबूल की। उसके साथ गुरप्रीत सिंह और जोबन सिंह ने भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए 08 नग सबमर्सिबल पंप बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया है।
गिरफ्तार आरोपी
- ओमन ध्रुव उर्फ रावण (32 वर्ष) – निवासी टाटीबंध, रायपुर
- गुरप्रीत सिंह (34 वर्ष) – निवासी टाटीबंध, रायपुर (मूल निवासी जालंधर, पंजाब)
- जोबन सिंह (28 वर्ष) – निवासी हीरापुर, रायपुर