रायपुर । रायपुर पुलिस के एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा गोलबाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपी को 2 किलो 256 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी डी.के.एस. हॉस्पिटल के पार्किंग के पीछे हुई, जहां आरोपी गांजा बिक्री की फिराक में थे।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। पुलिस टीम गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की पहचान और धरपकड़ में जुटी हुई है।
पुलिस को गोलबाजार क्षेत्र में गांजा बेचने की सूचना मिली, जिसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा गोलबाजार पुलिस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की। मौके पर मौजूद हासिम शेख (37) और अभिजीत नायक (18) को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास गांजा से भरा थैला बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 92/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 किलो 256 ग्राम गांजा बरामद किया।गांजे की अनुमानित कीमत ₹20,500/- है। गिरफ्तार आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
- हासिम शेख (37 वर्ष) – निवासी मोतीबाग चौक, गोलबाजार, रायपुर।
- अभिजीत नायक (18 वर्ष) – निवासी बांसटाल लोहारपारा, गोलबाजार, रायपुर।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस अब गांजा तस्करी के नेटवर्क की विस्तृत जांच कर रही है।संभावित संलिप्तता वाले अन्य लोगों की तलाश जारी है। रायपुर पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।