Thursday, December 12, 2024
HomeCareerमल्टीपरपस गेम जोन में पहुंचे सुपर 30 के आनंद कुमार,युवाओं के साथ...

मल्टीपरपस गेम जोन में पहुंचे सुपर 30 के आनंद कुमार,युवाओं के साथ खेला क्रिकेट

रायपुर । सुपर 30 के आनंद कुमार रायपुर पहुंचे। रायपुर पहुंच कर देर रात को तेलीबांधा स्थित मल्टीपरपस गेम जोन में पहुंचे। वहां पर युवाओं के साथ क्रिकेट खेला।

इस दौरान कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने भी बल्ला थामा और युवाओं के साथ क्रिकेट खेलें।

आनंद कुमार ने बच्चों से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मल्टीपरपस गेम जोन में देर रात को क्रिकेट खेलने का खूब आनंद आया। साथ ही आनंद कुमार ने युवाओं का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने मल्टीपरपस गेम जोन बनाने पर जिला प्रशासन के कार्याें की सरहाना भी की।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र के ओव्हरब्रिज के नीचे 9 स्थानों पर मल्टीपरपस गेम जोन तैयार किया है।

आनंद कुमार ने नवगुरूकुल के युवाओं को बताया सफलता का मूलमंत्र

जाने-माने शिक्षाविद, प्रसिद्ध गणितज्ञ एवं सुपर 30 के आनंद कुमार आज राजधानी रायपुर के नवगुरूकुल में छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे। आनंद कुमार ने छात्र-छात्राओं को सफलता हासिल करनेे के मूलमंत्र बताए। साथ ही कहा कि सेल्फ स्टडी करने और व्यक्ति को धैर्य रखने से निश्चित ही बड़ी सफलता मिलती है।

आनंद ने कहा कि संघर्ष करके बाधाओं को पार करने में बेहद प्रसन्नता महसूस होती है।उन्होंने नवगुरूकुल के छात्र-छात्राओं से कहा कि आप जैसे युवाओं में कुछ कर गुजरने और आंखों में चमक कुछ पाने की चाहत दिखाई देती है।

देखना चाहिए बड़े सपने

आंनद ने कहा कि कभी भी बड़ा सपना देखना चाहिए और हर परिस्थितियों में समझौता भी नहीं करना चाहिए। जिद भी व्यक्ति के भीतर होनी चाहिए, तब उन्हें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि रास्ते खुद से खोजें। पढ़ाई में किसी भी चीज को रटने का काम नहीं करना चाहिए। बल्कि सवाल को ढूंढे। इससे आपके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।

आत्मविश्वास की नहीं होनी चाहिए कमी

आनंद कुमार ने अपने अनुभव शेयर करते हुए युवाओं से कहा कि मनुष्य में आत्मविश्वास कमी नहीं होनी चाहिए। हर दिन बेहतर करने की सोच होनी चाहिए। संघर्ष करना भी कभी नहीं छोड़ना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर तमाम टूल्स हैं, जिसका उपयोग भी सकारात्मक चीजों के लिए कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी बाधा को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है और मृदुभाषी भी बनना आवश्यक है।

आनंद कुमार ने नवगुरूकुल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने पर शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि हमेशा कड़ी मेहनत कीजिए और नई उंचाईयों को छूने की ताकत रखिए। इस दौरान आनंद कुमार ने नवगुरूकुल के छात्रा-छात्राओं के साथ सेल्फी भी खिंचाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments