रायपुर । छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पंडरिया में पटवारी और तहसीलदार पर किसान से रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं। इस मामले में गुरुवार को जमकर प्रदर्शन हुआ। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मामले में प्रदर्शन किया। इस दौरान एसडीएमम और छात्रों के बीच झड़प भी हुई है। इसका वीडियो भी सामने आया है।जबकि रिश्वत मांगने वाले पटवारी की AUDIO भी वायरल हुआ है। आधी रात तक इस मामले में बवाल चलता रहा।
अवैध वसूली के आरोप
दरअसल पंडरिया में पटवारी और तहसीलदार पर किसानों का पर्ची बनाने नामांतरण करने के नाम पर अवैध वसूली के आरोप हैं। इसका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। इसके बाद इन पर कार्रवाई की मांग को लेकर एबीवीपी ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया,रिश्वत मांगने वाले पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर SDM कार्यालय के सामने धरने पर बैठे गए। इससे पहले वे एसडीएम के पास शिकायत के लिए पहुंचे थे।
इसलिए हुई झड़प
देर शाम को एबीवीपी के कार्यकर्ता एसडीएम ऑफिस के सामने धरने पर बैठे और पटवारी को सस्पेंड करने की मांग करने लगे। कार्यालय के सामने धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को SDM संदीप ठाकुर खुद हटाने लगे। इसी बीच जमकर झड़प हुई।कुछ देर हटने के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता रात को फिर धरने पर बैठ गए और पटवारी को निलंबित करने मांग करने लगे।आधी रात तक यहां बवाल चलता रहा। इन कार्यकर्ताओं ने रिश्वत मांगने वाली ऑडियो भी उपलब्ध कराई है।
कलेक्टर ने दी समझाइश
इनके धरना प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने इन्हें समझाइश दी।इसके बाद धरना समाप्त कर वे वापस लौटे। किसान से रिश्वत मांगते हुए ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है।