रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर शहर के विभिन्न मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर आमजनों को शीतलहर के प्रकोप से सुरक्षा हेतु अलाव जलाने की व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गयी है।
इस सम्बन्ध में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सभी जोन कमिश्नरों को जोन के विभिन्न प्रमुख सार्वजनिक स्थानों में आमजनों को शीतलहर से सुरक्षा हेतु अलाव जलाने के निर्देश दिए है। जिससे शीतलहर से आमजनता को बचाया जा सके।
अंतर राज्यीय बस स्टेण्ड सहित विभिन्न मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर आमजनों को शीतलहर के प्रकोप से सुरक्षा देने अलाव जलाने की व्यवस्था दी जा रही है।यह व्यवस्था शीतलहर के दौरान जारी रहेगी।