विधायक निवास में SIR और भाजपा पदाधिकारियों की बैठक संपन्न,विधायक डॉ. संपत अग्रवाल बोले-एक भी युवा मतदाता सूची से न छूटे
राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर रहे विधायक डॉ. संपत अग्रवाल,SIR कार्यकर्ताओं को दिए विशेष निर्देश

बसना । लोकतंत्र की मजबूती और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। विधायक निवास में भाजपा मंडल बसना के पदाधिकारियों और SIR (सोशल इन्फ्लुएंसर रिप्रेजेंटेटिव) कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के अनुसार, उन सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना है जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं और SIR-2 टीम को सक्रिय होने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र युवा मतदान के अधिकार से वंचित न रहे, इसके लिए बूथ स्तर पर सघन अभियान चलाने की आवश्यकता है।
बैठक के दौरान विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि SIR और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हमारी पार्टी और जनता के बीच की सबसे मजबूत कड़ी हैं। हमें यह सुनिश्चित करना है कि जो युवा पहली बार मतदाता बनने जा रहे हैं, उन्हें फॉर्म भरवाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। 1 जनवरी 2026 को जो भी युवा 18 वर्ष के हो रहे हैं, उनका नाम प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में जुड़वाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने आगे कहा कि SIR का कार्य केवल सूचना पहुंचाना नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की इस प्रक्रिया में युवाओं को भागीदार बनाना है। हर बूथ पर जाकर पात्र युवाओं से संपर्क करें और ‘फॉर्म-6’ भरवाकर उन्हें लोकतंत्र के इस महापर्व से जोड़ें।
बैठक में आगामी दिनों के लिए रणनीति तैयार की गई, जिसके तहत कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर नए मतदाताओं की पहचान करेंगे और युवाओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म भरने में युवाओं की मदद की जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता रमेश अग्रवाल, बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव, महामंत्री दीपक शर्मा, अमृत चौधरी, मोहित पटेल, कामेश बंजारा, निर्मल दास, महेंद्र सिंह अरोरा, आशीष साहू, राकेश डडसेना, विकास वाधवा, संगीता नायक, अमित साहू, नरेन्द्र राज,भाजपा मंडल बसना के वरिष्ठ पदाधिकारी, SIR-2 की टीम और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



