Tuesday, February 4, 2025
HomeChhattisgarh13 दिसंबर को जनादेश परब: जेपी नड्डा होंगे मुख्य अतिथि, ट्रैफिक प्लान...

13 दिसंबर को जनादेश परब: जेपी नड्डा होंगे मुख्य अतिथि, ट्रैफिक प्लान जारी

रायपुर । 13 दिसम्बर को साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में आयोजित होने वाले जनादेश परब कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आम नागरिकों का सम्मिलित होना प्रस्तावित हैं।

इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिकों के सुगम सुरक्षित आवागमन हेतु निम्नानुसार मार्ग एवम् पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है,जो इस प्रकार है :–

  • 1.बिलासपुर संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्य गण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से सिलतरा नया बाईपास रोड से टाटीबंध चौक से होकर GE रोड से सीधे NIT Ground पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेगें
  • 2.दुर्ग संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर टाटीबंध चौक से GE रोड होकर बस डिपो पार्किंग आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे
  • 3.बस्तर संभाग, धमतरी व अभनपुर से आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 01 से होकर होकर भाटागांव चौक कुशालपुर चौक, रायपुरा अंडर ब्रिज से लाखे नगर चौक, आश्रम तिराहा, डगनिया रोड से CSEB मैदान पार्किंग एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे
  • 4.महासमुंद, बलोदा बाजार व आरंग की ओर से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर तेलीबांधा चौक,शास्त्री चौक, जयस्तम्भ चौक, आमापारा, आश्रम तिराहा होकर डगनिया रोड से CSEB मैदान एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे

कार पास धारी वाहन मार्ग एवं पार्किंग :-

  • 1) एमआईपी (MIP) पास धारी वाहन रिंग रोड नंबर 1 से रायपुरा चौक ओवर ब्रिज से यू टर्न होकर ठाकुर बार टर्निंग से गोल चौक रोहनीपुरम हॉस्टल चौक से साइंस कॉलेज मेदन में प्रवेश कर आडिटोरियम के सामने हैलीपैड पार्किंग स्थल में वहाँ पार्क कर सकेंगे !
  • 2) वीआइपी पास धारी वाहन (मंच के सामने बैठक व्यवस्था )यूनिवर्सिटी गेट से प्रवेश कर यूनिवर्सिटी के अंदर मैदान में वाहन प्रवेश कर सकेंगे !
  • 3) शासकीय अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का वाहन साइंस कॉलेज ग्राउंड स्थित हॉस्टल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे ।

जनता से अपील

जनादेश परब कार्यक्रम के दौरान रायपुर शहर से G E रोड होकर दुर्ग-भिलाई जाने वाले वाहन चालक आमापारा चौंक से लाखेनगर चौंक, सुंदरनगर से रिंग रोड नंबर 1 से होकर आवागमन कर सकते हैं।

इसी प्रकार दुर्ग-भिलाई की ओर से रायपुर शहर आने वाले वाहन चालक टाटीबंध चौक से महोबा बाज़ार चौंक से कोटा रोड से समता कालोनी होकर आवागमन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments