Friday, December 27, 2024
HomeBig Breakingआरक्षक की सड़क हादसे में मौत,ड्यूटी से घर लौटने के दौरान ट्रांसफार्मर...

आरक्षक की सड़क हादसे में मौत,ड्यूटी से घर लौटने के दौरान ट्रांसफार्मर से टकराई बाइक

भिलाई में बीती रात सड़क हादसे में एक आरक्षक की मौत हो गई। अपनी ड्यूटी खत्म कर आरक्षक अपने घर जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से टकरा गई।

ट्रांसफार्मर से टकराई तेज रफ्तार बाइक

सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि आरक्षक का नाम उपेंद्र तिवारी है। वह बुधवार रात 12 बजे के आसपास अपनी बाइक CG 07 AW 2208 से अकेले हरि नगर स्थित अपने घर जा रहा था। वह हरि नगर से थोड़ा पहले क्रिश 2 होटल के पास पहुंचा ही था कि उसकी तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे ट्रांसफर्मर से टकरा गई। इसके बाद उपेंद्र नाली में गिर गया।इस हादसे में उसके सिर पर गहरी चोट आई।

घटना की सूचना के बाद सुपेला और स्मृति नगर पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। गंभीर घायल आरक्षक को बेहोशी की हालत में तुरंत चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उपेंद्र तिवारी 2007 बैच का सिपाही था और मूलतः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रहने वाला था। भिलाई के हरिनगर में वह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि बाइक चलाते समय आरक्षक ने हेलमेट नहीं लगाया था। जिसके कारण चोट उसके सिर पर लगी और उसकी मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments