रायपुर । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भारतीय टीम की शानदार जीत पर उन्हें बधाई प्रेषित की है और कहा कि भारत ने पाकिस्तान को हराकर भारत वासियों को बहुत बड़ी खुशी दी है।भारत के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी आज देश में जश्न मना रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान होस्ट कर रहा है लेकिन इस पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर कर भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है।
देव ने कहा है कि भारतीय टीम जब-जब अच्छा प्रदर्शन करती है जब तक भारतवासी जश्न में डूब जाते हैं लेकिन पाकिस्तान को हराने का अपना एक अलग मजा है आज की जीत में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर मोदी सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिला दी। मैं भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रदेशवासियों की तरफ से शानदार जीत की बहुत-बहुत बधाई प्रेषित करता हूं।