सीएम साय मना रहे 61 वा जन्मदिन, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्राी विष्णुदेव साय का आज 61वां जन्मदिन है। इस अवसर पर वे जशपुर के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि वे वहां अपने गृहग्राम बगिया में मां से आशीर्वाद लेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ सत्यनारायण कथा का श्रवण करेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री साय रायपुर लौटेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ के ओजस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वे छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। गरीबों और वंचित समुदायों के प्रति उनकी चिंता भी उल्लेखनीय है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।