छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के जरहागांव क्षेत्र की रहने वाली (विधवा) पीड़िता महिला ने अपने रिश्तेदार व सहायक शिक्षक राजकुमार कश्यप पर लगातार शारीरिक शोषण और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
विज्ञापन….
इसकी शिकायत भी पुलिस से की है। लेकिन स्थानीय पुलिस से न्याय नहीं मिला तो उसने आईजी ऑफिस पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं महिला ने यह भी धमकी दी है कि अगर आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह कर लेगी।
पीड़िता ने की ये शिकायत
पीड़िता ने बताया कि आरोपी राजकुमार कश्यप पारिवारिक रिश्तेदार होने के कारण घर आया जाया करता है। साल 2019 से लगातार उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा।।जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट और गाली-गलौच करना शुरू कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाते हुए वीडियो भी बना लिया और धमकी दी है कि यदि उसने किसी से कुछ कहा तो वीडियो वायरल कर उसे बदनाम कर देगा।
डर के कारण वह काफी समय तक चुप रही, लेकिन जब हालात बर्दाश्त से बाहर हो गए तो उसने परिवार को जानकारी दी। मामला परिवार और समाज के सामने आने के बाद भी आरोपी के प्रभावशाली पदों और राजनीतिक संबंधों के चलते महिला को न्याय नहीं मिल पाया।
समाज ने किया बहिष्कृत
सामाजिक बैठक में उल्टा महिला पर ही आरोप लगा दिए गए और उसे बहिष्कृत कर दिया गया। महिला का कहना है कि राजकुमार कश्यप ने खुद को बचाने के लिए स्थानीय बीजेपी नेताओं और बिल्हा विधायक का समर्थन लिया, जिसके चलते पुलिस भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला ने अपने शिकायत में यह भी बताया कि 27 फरवरी 2025 को आरोपी ने उसके घर आकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और विरोध करने पर मारपीट की। बाद में वह अपने परिवार के सदस्यों – पत्नी, बेटी और पिता – के साथ उसके घर आया, दुर्व्यवहार किया और घर से सोने का लॉकेट भी ले गया।
आत्मदाह की दी चेतावनी
पीड़िता ने 6 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर मुंगेली को लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद भी वह लगातार पुलिस को शिकायतें देती रही, लेकिन उल्टा पुलिस द्वारा दबाव बनाया जाने लगा कि वह अपनी शिकायत वापस ले ले। न्याय न मिलने और लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़ित महिला ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर आत्मदाह की चेतावनी दी है। उसने मांग की है कि आरोपी राजकुमार कश्यप, उसकी पत्नी सुभद्रा, बेटी और पिता तुलाराम के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि उसे न्याय मिल सके और उसकी जान-माल की रक्षा हो सके।