Home Big Breaking Video:सरपंच के साथ मिलकर गांव को स्मार्ट और आदर्श ग्राम बनाऊंगा,करूंगा गांव...

Video:सरपंच के साथ मिलकर गांव को स्मार्ट और आदर्श ग्राम बनाऊंगा,करूंगा गांव का विकास: योगेश्वर साहू,उपसरपंच

0
14

रायपुर/धरसीवां । धरसीवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सांकरा से उपसरपंच पद पर योगेश्वर साहू ने विजय प्राप्त की है। योगेश्वर साहू निर्विरोध चुनाव जीते है । उपसरपंच चुनाव में 20 वार्ड के सभी पंचों ने योगेश्वर साहू को उपसरपंच बनाया।

आपको बता दे कि ग्राम पंचायत सांकरा में पहली बार कोई उपसरपंच निर्विरोध चुनाव जीता। नवनिर्वाचित उपसरपंच योगेश्वर साहू ने कहा कि गांव के विकास के लिए सरपंच के साथ मिलकर कार्य करूंगा । ग्राम वासियों की हर परेशानी को दूर करूंगा । अपने ग्राम को आदर्श और स्मार्ट ग्राम बनाऊंगा । वहीं गांव के पंचों ने उपसरपंच योगेश्वर साहू की तारीफ करते हुए कहा कि योगेश्वर साहू मिलनसार व्यक्ति है ।सभी की परेशानियों को सुनते और समझते है । उपसरपंच बनने के बाद सरपंच के साथ मिलकर गांव का विकास करेंगे ।

योगेश्वर साहू के उपसरपंच चुनाव जीतने के बाद सभी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का माहौल है । जीत के बाद गांव वासियों ने गाजे बाजे के साथ रैली निकाली।

आइए सुनते है क्या कहा नवनिर्वाचित उपसरपंच योगेश्वर साहू और पंचों ने ….

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here