रायपुर/महासमुंद । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म हो गए हैं और परिणाम भी आ चुके है । महासमुंद के ग्राम पंचायत बेलसोंडा में ग्रामवासियों ने अपनी सरकार चुन ली है और प्रीति त्रिभुवन धीवर को सरपंच बनाया है ।
आपको बता दे कि ग्राम बेलसोंडा में सरपंच पद के लिए 6 प्रत्याशियों के बीच चुनावी रण था । जिसमें प्रीति त्रिभुवन धीवर को गांव की जनता ने 808 वोट देकर विजय तिलक लगाया और सरपंच बनाया। ग्राम बेलसोंडा में सरपंच प्रीति त्रिभुवन धीवर की जीत से कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है ।
ग्रामवासियों का किया आभार व्यक्त
ग्राम पंचायत बेलसोंडा के नवनिर्वाचित सरपंच प्रीति त्रिभुवन धीवर और उनके पति त्रिभुवन धीवर ने चर्चा के दौरान कहा कि गांव की जनता का पूरा साथ मिला है।ग्रामवासियों ने मुझ पर जो विश्वास किया आज उन्हीं के कारण जीत हासिल हुई है ।
मैने जो भी घोषणा करी थी सभी को पूरा करूंगी और ग्रामवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी। साथ ही कहा कि गांव को आदर्श ग्राम बनाऊंगा । गांव को नशा मुक्त करूंगा। प्रीति त्रिभुवन धीवर सरपंच पद पर जीत हासिल करने के बाद गांव के शीतला माता मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया और गांव की खुशहाली की कामना करी ।