Home Big Breaking लोकतंत्र पर हमला बर्दाश्त नहीं,ED की दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही का हम विरोध करेंगे:...

लोकतंत्र पर हमला बर्दाश्त नहीं,ED की दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही का हम विरोध करेंगे: टी एस सिंहदेव

0
3

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर सोमवार सुबह ED की टीम ने दबिश दी है। ED की टीम चार गाड़ियों में उनके भिलाई पदुमनगर स्थित आवास पर दबिश दी है।

प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने भूपेश बघेल के अलावा उनके करीबी अभिषेक सिंह और संदीप सिंह के यहां भी दबिश दी है। इसके अलावा भिलाई में बिल्डर अजय चौहान के घर भी दबिश दी गई है। इतना ही नहीं ईडी की टीम ने भिलाई कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर और सांसद चुनाव लड़ चुके राजेंद्र साहू के घर पर भी ईडी ने दबिश दी है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर छापेमार कार्रवाई की जानकारी मिलते ही भूपेश बघेल के घर पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता, पार्टी के सभी विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी भिलाई पहुंच चुके हैं।

विपक्ष की आवाज को दबाने की कारवाई: टीएस सिंहदेव

भिलाई पहुंचने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, जो भाजपा की वाशिंग मशीन में नहीं आता उसके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाही की जाती है। भूपेश बघेल भाजपा वाशिंग मशीन में नहीं आए इसलिए ED को भेजा गया है। ये विपक्ष की आवाज को दबाने की कारवाई है।

भारतीय जनता पार्टी की बी-टीम के रूप में कार्य कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हमारे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरुद्ध की गई दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का हम कड़ा विरोध करते हैं। यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है और विपक्ष की आवाज़ को दबाने का सुनियोजित प्रयास है।

मैं स्वयं इस अन्याय के विरोध में धरातल पर उतरते हुए भिलाई के लिए रवाना हो गया हूं।मैं इस विषय को लेकर पार्टी के विधायकों, वरिष्ठ नेताओं एवं संगठन के अन्य जिम्मेदार साथियों के सतत संपर्क में हूं और हम सब एकजुट होकर इस लोकतांत्रिक लड़ाई को लड़ेंगे।

यह सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक ढांचे और जनता की आवाज़ पर हमला है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here