Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingकांग्रेस के पास यह बहाना भी नहीं बचा है कि ईवीएम पर...

कांग्रेस के पास यह बहाना भी नहीं बचा है कि ईवीएम पर कुछ बोल सके: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर । छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि अब तो कांग्रेस के पास यह बहाना भी नहीं बचा है कि ईवीएम पर कुछ बोल सके, क्योंकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर में हुए हैं और उनमें भी भाजपा ने लगभग 80 प्रतिशत स्थानों पर जीत दर्ज की है।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा के अधिकृत व समर्थित कार्यकर्ता 433 में से लगभग 325 स्थानों पर जीतकर आ रहे है। जिसमें पहले चरण के 160 में से 119, दूसरे के चरण के 126 में से 97 और तीसरे चरण के प्राप्त 147 में से 103 इस तरह प्राप्त अभी तक कुल 433 परिणाम में से 319 परिणाम भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में रहे हैं ।

जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर भी भाजपा लगभग 80 फीसदी स्थानों पर जीतकर आएंगे। इसी प्रकार जनपद और ग्राम पंचायतों में भी भाजपा ने ऐतिहासिक सफलता अर्जित की है। शर्मा ने कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन व सवा साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों पर जनता के विश्वास की मुहर है।

ग्रामीण क्षेत्रों में विकासात्मक और सुधारात्मक कार्यों के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति अपनाई गई है और आज शराब, कोयला पीएससी घोटाले करने वाले जेल में बंद हैं। शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता यह स्पष्टत: देख रही है कि विनम्रता के साथ बिना ज्यादा बोले बहुत बड़े-बड़े काम कर रही है।

महतारी वंदन, धान खरीदी, बकाया बोनस भुगतान, प्रधानमंत्री आवास , भूमिहीन कषि मजदूरों को 10 हजार रुपए सालाना देने, पीएम जनमन जैसी अनेक योजनाओं का आँकड़ेवार ब्योरा देते हुए श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं ने, किसान ने , जनता ने भाजपा पर पूर्ण विश्वास जताया है। इसीलिए जनता का भाजपा और उसकी सरकार पर यह विश्वास दृढ़ हुआ है कि हम चुनावी लाभ के लिए काम नहीं करते।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि जनता ने जो अगाध विश्वास व्यक्त किया है, उसे देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्पष्ट कहा है कि अब हमें और मेहनत करने की जरूरत है और जनता के विश्वास पर और खरा उतरने की आवश्यकता है अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है तथा हमें और अधिक परिश्रम व काम करना है।

शर्मा ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की, कि जिन गाँवों में पहले मतदान नहीं हो पाता था, ऐसे धुर नक्सली क्षेत्रों में पहली बार रिकॉर्ड मतदान होना शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि यह मतदान बताता है कि वहां अब भारत का संविधान पहुंच रहा है वे किसी विदेशी सोच के अधीन नहीं रहेंगे। वे अभी भारत के संविधान के साथ स्वतंत्र होकर स्वाभिमान के साथ खड़े हैं । उन्होंने भाजपा के इस रिकॉर्ड तोड़ जीत के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव , पंचायत चुनाव प्रभारी सौरभ सिंह व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी साधुवाद दिया।

कांग्रेस के जीत के दावे पर जवाब देते हुए विजय शर्मा ने कहा की नगरी निकाय चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया है जिला पंचायत के चुनाव में विधानसभा के समान 10000 से अधिक वोटो से वे हार रहे हैं। इसके बाद भी अगर कांग्रेस दावा कर रही है तो तर्कहीन, अर्थहीन और आधारहीन बातों का जवाब जनता दे चुकी है।

पत्रकार वार्ता के दौरान पंचायत चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी सौरभ सिंह व सदस्य अनुराग अग्रवाल उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments