रायपुर/महासमुंद । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को है। महासमुंद ब्लॉक के ग्राम बेलसोंडा में सभी प्रत्याशी अपनी अपनी रणनीतियों के साथ चुनावी रण में उतरे हैं। और ग्रामवासियों को लुभाने हर संभव प्रयास कर रहे है।
वही ग्राम बेलसोंडा से सरपंच पद प्रत्याशी भामिनी पोखन चंद्राकर चुनाव चिन्ह चश्मा के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। भामिनी अपने घोषणा पत्र में दिए 25 वादों को जनता के समक्ष रख रही है। भामिनी पोखन चंद्राकर ने चर्चा करते हुए कहा कि मैं पहले भी सरपंच पद पर रही और गांव वासियों से यही उम्मीद करती हूं कि फिर मुझे सरपंच बनाएं जिससे गांव का विकास और कर सकूं। क्योंकि ग्रामवासी मेरा अपना परिवार है।
साथ ही कहा कि महिलाओं के लिए कार्य करना है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर कार्य कर सकें । साथ ही कहा कि गांव में शिक्षा स्वास्थ्य और सफाई के कार्य और बेहतर तरीके से करने हैं। ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिलाना है जिससे हर ग्रामवासी के सर पर एक छत हो।