झारखंड में इंडिया गठबंधन एकबार फिर बनाएगी सरकार, निर्वाचन आयोग ने सभी 81 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

झारखंड में सभी 81 सीटों पर परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इंडिया गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जेएमएम ने 34, कांग्रेस ने 16, आरजेडी ने चार और सीपीआई-माले ने दो सीटें जीती हैं जबकि बीजेपी ने 21, आजसू और एलजेपी-रामविलास ने एक-एक सीटें हीं जीती हैं. निवर्तमान सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी चुनाव जीत गए हैं.

झारखंड के विजेताओं की सूची

1.बाघमारा से बीजेपी के शत्रुघ्न महतो
2.बगोदर से बीजेपी के नागेंद्र महतो
3.बहरागोड़ा से जेएमएम के समीर कुमार मोहंती
4.बरहेट से निवर्तमान सीएम हेमंत सोरेन
5.बरही से बीजेपी के मनोज कुमार यादव
6.बरकागांव से बीजेपी के रौशन लाल चौधरी
7.बरकट्ठा से जेएमएम के जानकी प्रसाद यादव
8.बेर्मो से कांग्रेस के कुमार जयमंगल
9.भवंतपुर से जेएमएम के अनंत प्रताप देव
10. हजारीबाग से बीजेपी के प्रदीप प्रसाद

11. हुसैनाबाद से आरजेडी के संजय कुमार सिंह यादव
12. इचाघर से जेएमएम के सबिता महतो
13. जगन्नाथपुर से कांग्रेस के सोनाराम सिंकू
14. जामा से जेएमएम के लुईस मरांडी
15. जमशेदपुर पूर्व से बीजेपी की पूर्णिमा साहू
16. जामताड़ से कांग्रेस के इरफान अंसारी
17.जमुआ से बीजेपी की मंजू कुमारी
18. जरमुंडी से बीजेपी के देवेंद्र कुंवर
19. झरिया से बीजेपी की रागिनी सिंह
20. जुगसलाई से जेएमएम के मंगल कालिंदी
21.बिश्रामपुर से आरजेडी के नरेश प्रसाद सिंह
22. बिश्नुपुर से जेएमएम के चमरा लिंडा
23. बोकारो से कांग्रेस की श्वेता सिंह
24. बोरियो से जेएमएम के धनंजय सोरेन
25. चाईबासा से जेएमएम के दीपक बेरुआ
26. चक्रधरपुर से जेएमएम के सुखराम ओरेन
27. चंदनकियारी से जेएमएम के उमाकांत रज
28. चतरा से एलजेपी रामविलास के जनार्धन पासवान
29. छतरपुर से कांग्रेस राधा कृष्ण किशोर
30. डाल्टनगंज से बीजेपी के आलोक कुमार चौरसिया
31. देवघर से आरजेडी के सुरेश पासवान
32. धनबाद से बीजेपी के राज सिन्हा
33.कांके से कांग्रेस के सुरेश कुमार बैथा
34.खरसावां से जेएमएम के दशरथ गगराई
35. खिजरी से कांग्रेस के राजेश कच्छप
36. खूंटी से जेएमएम के राम  सूर्या मुंडा
37. कोडरमा से बीजेपी के नीरा यादव
38. कोलेबिरा से कांग्रेस के नमन बिक्सल कोंगारी
39. लातेहार से बीजेपी के प्रकाश राम
40. लिट्टीपाड़ा से जेएमएम के हेमलाल मुर्मू
41. लोहरदगा से कांग्रेस के रामेश्वर ओरेन
42. मधुपुर से जेएमएम के हफीजुल हसन
43. महगामा से कांग्रेस की दीपिका पांडे
44. महेशपुर से जेएमएम के स्टीफन मरांडी
45. तामार से जेएमएम के विकास कुमार मंडा
46. तोरपा से जेएमएम के सुदीप गुधिया
47. टुंडी से जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो
48. रामगढ़ से कांग्रेस की ममता देवी
49. रांची से बीजेपी के चंद्रशेखऱ प्रसाद सिंह
50. सरथ से जेएमएम के उदय शंकर सिंह

51. सराइकेला से बीजेपी के चंपाई सोरेन
52. शिकारीपारा से जेएमएम के आलोक कुमार सोरेन
53. सिल्ली से जेएमएम के अमित कुमार
54. सिमरिया से बीजेपी के कुमार उज्ज्वल
55. सिमडेगा से कांग्रेस के भूषण बारा
56. सिंदरी से सीपीआई-माले के चंद्रदेव महतो
57. सिसई से जेएमएम के जिगा सुसारन होरो
58. जमशेदपुर पश्चिम से जेडीयू के सरयू राय
59. मझगांव से जेएमएम के नीरल पुर्ति
60. मंदार से कांग्रेस के शिल्पा नेहा टिरके
61. मांडू से आजसू से निर्मल महतो
62. मणिका से कांग्रेस रामचंद्र सिंह
63. मनोहरपुर से जेएमएम के जगत माझी
64. नाला से जेएमएम के रबिंद्र नाथ महतो
65. निरसा से सीपीआई-माले के अरुप चटर्जी
66. पाकुड़ से कांग्रेस निसत आलम
67. पनकी से बीजेपी के कुशवाहा शशि भूषण मेहता
68. पोरियाहाट से कांग्रेस प्रदीप यादव
69. पोटका से जेएमएम के संजीब सरदार
70. राजमहल से जेएमएम के मोहम्मद तज्जुद्दीन
71. धनवार से बीजेपी के बाबूलाल मरांडी
72. दुमका से जेएमएम के बसंत सोरेन
73. डुमरी से जेकेएलएम से जयराम कुमार महतो
74. गांडेय से जेएमएम की कल्पना सोरेन
75. गढ़वा से जेएमएम के सत्येंद्र नाथ तिवारी
76. घाटशिला से बीजेपी के रामदास सोरेन
77. गिरिडीह से जेएमएम के सुदिव्य कुमार
78. गोड्डा से आरजेडी के संजय प्रसाद यादव
79. गोमिया से जेएमएम के योगेंद्र प्रसाद
80. गुमला से जेएमएम के भूषण टिकरे
81. हटिया से बीजेपी के नवीन जायसवाल

Richa Sahay

ऋचा सहाय — पत्रकारिता और न्याय जगत की एक सशक्त आवाज़, जिनका अनुभव दोनों क्षेत्रों में अद्वितीय है। वर्तमान में The 4th Pillar की वरिष्ठ समाचार संपादक के रूप में कार्यरत ऋचा सहाय दशकों से राजनीति, समाज, खेल, व्यापार और क्राइम जैसी विविध विषयों पर बेबाक, तथ्यपूर्ण और संवेदनशील लेखन के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी की सबसे खास बात है – जटिल मुद्दों को सरल, सुबोध भाषा में इस तरह प्रस्तुत करना कि पाठक हर पहलू को सहजता से समझ सकें।पत्रकारिता के साथ-साथ ऋचा सहाय एक प्रतिष्ठित वकील भी हैं। LLB और MA Political Science की डिग्री के साथ, उन्होंने क्राइम मामलों में गहरी न्यायिक समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण स्थापित किया है। उनके अनुभव की गहराई न केवल अदालतों की बहसों में दिखाई देती है, बल्कि पत्रकारिता में उनके दृष्टिकोण को भी प्रभावशाली बनाती है।दोनों क्षेत्रों में वर्षों की तपस्या और सेवा ने ऋचा सहाय को एक ऐसा व्यक्तित्व बना दिया है जो ज्ञान, निडरता और संवेदनशीलता का प्रेरक संगम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button