रायपुर । आगामी नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रशांत शुक्ला, समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक तथा थाना प्रभारियों सहित नगरीय निकाय चुनाव ड्यूटी हेतु उपलब्ध बल एवं थानों के पुलिस बल के सैकड़ों अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने अनुभाग के थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी फ्लैग मार्च में भाग लिया गया।
स्थानीय लोगों को नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर लगाई गई आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की। पुलिस ने आम नागरिकों से यह भी निवेदन किया कि आदर्श आचार संहिता काल में किसी भी तरह के वाद विवादों और गैर कानूनी क्रिया_कलापों से दूर रहे।