रायपुर । छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हो गई। इसके साथ ही अब नतीजे आने भी शुरू हो गए हैं। देर रात तक प्रदेश की 43 ब्लॉक के पंचायतों में हुए चुनाव के वोटों की गिनती चलती रही।
इसके बाद अब बीजेपी ने एक बार फिर से दावा किया है कि दूसरे चरण की वोटिंग में भाजपा अधिकृत व समर्थित 97 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है । हालांकि इसके फाइनल और ऑफिशियल नतीजे आज शुक्रवार को आएंगे।
देर रात तक डटे रहे प्रत्याशी
दरअसल छत्तीसगढ़ में कल 20 फरवरी को प्रदेश की 43 ब्लॉक की पंचायतों में चुनाव हुए। यहां के वोटर्स ने सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए वोटिंग की। वोटिंग के बाद से ही केंद्रों पर ही मतगणना हुई। कई पंचायतों में गुरुवार की देर रात तक वोटों की गिनती चलती रही।
प्रत्याशी और ग्रामीण नतीजे जानने के लिए वहां डटे रहे। पंचायत स्तर पर ही नतीजे आने शुरू हो गए। रायपुर में तो खुद कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह मतगणना स्थल पर देर रात तक मौजूद रहे।
भाजपा ने किया दावा
दूसरे चरण के चुनाव और देर रात तक चली मतगणना के बाद बीजेपी ने भी ज्यादा सीटों पर जीत का दावा किया है । BJP के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संयोजक सौरभ सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि जिला पंचायत के दूसरे चरण के 127 सीटों पर हुए मतदान में से भाजपा अधिकृत व समर्थित 97 प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त की है। अभी 23 तारीख को तीसरे चरण का मतदान होना है लेकिन बीजेपी ने अभी से ही 10 जिलों में बहुमत प्राप्त कर लिया है।