Home Big Breaking “अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2025”:अबूझमाड़ में गूंजी अनुज की मधुर आवाज़

“अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2025”:अबूझमाड़ में गूंजी अनुज की मधुर आवाज़

0
16

छत्तीसगढ़ में बस्तर के विकास और शांति के संदेश को बुलंद करने के लिए “अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2025” का भव्य आयोजन आज नारायणपुर में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर माननीय मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप और धरसीवां विधायक एवं पद्मश्री से सम्मानित अनुज शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया।

देश विदेश के 8000 से अधिक धावकों ने लिया हिस्सा

इस प्रतिष्ठित मैराथन में देश-विदेश से 8000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया, जो बस्तर में बढ़ते शांति और विकास के माहौल का प्रतीक है। प्रतिभागियों और दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया।

“अनुज नाइट्स” ने बढ़ाया आयोजन का आकर्षण

मैराथन से एक दिन पहले आयोजित “अनुज नाइट्स” कार्यक्रम ने पूरे नारायणपुर को संगीतमय माहौल से सराबोर कर दिया। धरसीवां विधायक अनुज शर्मा के इस विशेष आयोजन ने स्थानीय संस्कृति को सजीव किया और प्रतिभागियों में नया जोश भर दिया।

मैराथन के सफल आयोजन पर धरसीवां विधायक एवं पद्मश्री सम्मानित अनुज शर्मा ने कहा,
“अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि बस्तर की शांति, समृद्धि और एकता का प्रतीक है। यह आयोजन क्षेत्र की नई पहचान स्थापित करेगा और देश-दुनिया को यहां की सकारात्मक छवि से परिचित कराएगा।”

यह आयोजन विष्णु देव साय के सुशासन में बस्तर के विकास और स्थायी शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन नारायणपुर, सुरक्षा बलों, स्वयंसेवी संगठनों और स्थानीय जनता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here