रायपुर/धरसीवां । धरसीवां ब्लॉक के नगर पंचायत खरोरा के स्व रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप विधायक अनुज शर्मा उपस्थित रहे । विधायक शर्मा ने प्रतिभावान उत्कृष्ट छात्रों का सम्मान किया। विधायक शर्मा ने सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
विद्यार्थी होते है देश का भविष्य
विधायक अनुज शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य है । यदि विद्यार्थी की नींव सही होगी तो हमारा आने वाला भविष्य उज्ज्वल होगा । साथ ही कहा कि विद्यार्थी अपनी मेहनत से अपना और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे । विधायक ने छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।छात्रों से कहा कि उन्हें अपनी प्रतिभा पर विश्वास रखना चाहिए और कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।
छात्रों के लिए प्रेरणा
विधायक शर्मा ने अपने छात्र जीवन के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया । और कहा कि कैरियर निर्माण के लिए हमें केवल शिक्षा पर अकेले ध्यान नहीं देना है हमें शिक्षा के साथ साथ हम खेल क्षेत्र में भी अपना भविष्य बना सकते है । आज कल सोशल मीडिया का जमाना है हमें सोशल मीडिया से बहुत कुछ अच्छी चीजें सीखने को मिलती है इन सभी बातों को समझे और आगे बढ़े।
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य नागरिक
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, धरसीवां विधायक अनुज शर्मा और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।