शहादत दिवस:शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को शहीद दिवस पर विधायक मिश्रा और मेयर चौबे ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर । शहादत दिवस पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को बलिदान दिवस पर राजधानी शहर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और नव निर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने नगर के विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, आमजनों ने राजधानी शहर के शंकर नगर चौक एसआरपी चौक में स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जोन क्रमांक 3 के सहयोग से रखे गए संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन में पहुंचकर शहीद भगत सिंह, राज गुरू, सुखदेव को उनके बलिदान दिवस पर सादर नमन करते हुए पुष्पांजली दी ।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि 23 मार्च का दिन जब देश के क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। उनकी क्रांति और देशभक्ति को हर साल 23 मार्च के दिन शहीद दिवस के रूप में याद किया जाता है। शहीदों को मेरा शत शत नमन । देश के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा ।
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि देश दे इन वीरों को मेरा शत शत नमन है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण गवां दिए और हंसते हंसते फांसी पर चढ़ गए। इनका जीवन प्रेरणा का स्रोत है। उनके साहस ने स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी। साथ ही देशवासियों में राष्ट्रीय एकता की भावना जागृत की। इनकी शहादत को हर दिन याद किया जाना चाहिए। उनका बलिदान देश सेवा की प्रेरणा देता है।