रायपुर । रायपुर पुलिस को देह व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। पुरानी बस्ती थाना की पुलिस ने इटालिया हाउस, भाठागांव में किराए के मकान पर चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में मुख्य आरोपिया रूषा खरे को गिरफ्तार किया गया, जो सारंगढ़, जांजगीर-चांपा और सरगुजा की गरीब लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर रायपुर लाकर देह व्यापार में धकेल रही थी।
अपराध क्रमांक 224/2025 के तहत अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धाराओं 4, 5 और 7 में मामला दर्ज किया गया है। 31 मई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इटालिया हाउस के एक किराए के मकान में देह व्यापार का संचालन किया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई।
टीम ने रेड कार्रवाई के लिए एक पांइटर को मकान में भेजा, जिसने 1500 रुपये देकर संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर मुख्य आरोपी रूषा खरे (38 वर्ष, निवासी अंबेडकर नगर, पेंड्रावन, सारंगढ़, बिलाईगढ़) सहित चार महिलाओं को पकड़ा। पुलिस ने ₹1500 नकद,दो नए कंडोम,कंडोम के पांच फटे रेपर, और सात इस्तेमाल किए गए कंडोम बरामद किए।
गिरफ्तार की गई अन्य महिलाओं ने बताया कि उन्हें रूषा खरे द्वारा अधिक पैसे और काम दिलाने के बहाने रायपुर बुलाया गया, लेकिन बाद में जबरदस्ती देह व्यापार में धकेला गया।
आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 224/2025 दर्ज कर रूषा खरे को 31 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।