रायपुर । नगर निगम चुनाव के प्रचार प्रसार का आज अंतिम दिन है सभी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार के लिए पूरे जोर-शोर से पूरी ताकत झोंक रहे हैं । इसी कड़ी में महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड क्रमांक 42 से निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र अग्रवाल (दाऊजी) के समर्थन में रैली का भव्य आयोजन किया गया। चुनाव प्रचार प्रसार में पूरा जन सैलाब उमड़ पड़ा। जितेंद्र अग्रवाल को अपने वोट के लिए पूरी जनता का साथ मिल रहा है।
प्रचार प्रसार के अंतिम दिन वार्ड 42 में भारी संख्या में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि जितेंद्र अग्रवाल जनता के दिलों में जगह बना चुके हैं।
चलिए हम बात करते हैं निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र अग्रवाल से जिनका चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन है। क्या कहा जितेंद्र अग्रवाल ने चलिए सुनते हैं…
आपको बताते चलें के इसके पहले भी जितेंद्र अग्रवाल अपने वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़कर विजई हुए थे। इस बार दूसरी बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।