रायपुर/धरसीवां । जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव हो चुके है । धरसीवां ब्लॉक के सिलतरा गांव से शकुंतला दिलेंद्र सेन ने जनपद अध्यक्ष बनी है ।
आपको बता दे कि शकुंतला दिलेंद्र सेन पिछले कार्यकाल में पंच भी रह चुकी है । वही इस बार जनपद सदस्य में तराजू चुनाव चिन्ह के साथ खड़ी हुई थी । जिसमें 6 प्रत्याशियों के बीच चुनावी रण था । और जनता ने शकुंतला दिलेंद्र सेन को विजय तिलक लगाया था।
वही अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशियों के बीच चुनावी रण था । जिसमें शकुंतला दिलेंद्र सेन ने 139 वोट से जीत हासिल करी । जिसमें 119 वोट से विजई हुई। और गांव की जनता ने विजय तिलक लगाया। जीत हासिल होते की कार्यकर्ताओं और गांववासियों ने गाजे बाजे और गुलाल के साथ जीत का जश्न मनाया।
विधायक शर्मा ने दिलाई पद की शपथ
धरसीवां विधायक अनुज शर्मा ने नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष शकुंतला दिलेंद्र सेन को पद की शपथ दिलाई । शकुन्तला दिलेंद्र सेन ने कहा सत्य,निष्ठा,ईमानदारी से कार्य करूंगी । सरकार की सभी योजनाओं को गांव गांव तक ले जाऊंगी और गांववासियों को उसका लाभ दिलाऊंगी।
गांवों को बनाऊंगी स्मार्ट ,करूंगी डिजिटलीकरण
नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष शकुंतला दिलेंद्र सेन ने चर्चा के दौरान कहा कि सबसे पहले गांववासियों का आभार व्यक्त करती हूं आज उन्हीं के विश्वास के कारण जीत हासिल हुई है।गांव वासियों ने जो विश्वास दिखाया उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगी। साथ ही बताया कि 78 गांव ओर 25 जनपद आते है सभी को साथ लेकर चलूंगी।सभी गांव का विकास करूंगी । साथ ही कहा कि महिलाओं को आगे लाने के लिए कुछ योजनाएं सामने लाऊंगी जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके और परिवार का हाथ बंटा सके । साथ ही पूरे क्षेत्र को नशा मुक्त करूंगी।
किया भूमिपूजन
अध्यक्ष बनते ही तीन गांव परसतराई, धरसीवां और छेड़ीखेड़ी में 3 स्कूलो के निर्माण के लिया भूमिपूजन धरसीवां विधायक अनुज शर्मा के साथ मिलकर किया ।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष शकुंतला दिलेंद्र सेन, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष टिकेंद्र खूंटे सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष बनते की भगवान से ग्रामवासियों की खुशहाली की करी कामना
नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष शकुंतला दिलेंद्र सेन चुनाव जीतने के बाद मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया और सभी गांव की जनता की खुशहाली की कामना करी ।