कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ की ओर बड़ा कदम: सूरजपुर में पूरक पोषण आहार संयंत्र का महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया लोकार्पण
पीएम मोदी की गारंटी पूरी करने की दिशा में कदम: सूरजपुर में चौथा पूरक पोषण आहार संयंत्र शुरू

रायपुर/सूरजपुर । छत्तीसगढ़ ने महिला सशक्तिकरण और पोषण सुरक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड के दर्रीपारा में आकांक्षा स्व सहायता समूह द्वारा संचालित होने वाले एक नए पूरक पोषण आहार निर्माण संयंत्र का शुभारंभ किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इसका लोकार्पण कर समूह की सदस्यों को बधाई दी।
मोदी की गारंटी और साय सरकार का संकल्प
यह संयंत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य में पूरक पोषण निर्माण में महिला स्व-सहायता समूहों की सहभागिता सुनिश्चित करने की गारंटी को पूरा करने की दिशा में एक और बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने महिला समूहों को यह जिम्मेदारी सौंपकर उनकी आजीविका के लिए नए अवसर खोले हैं।
यह राज्य का चौथा पूरक पोषण आहार संयंत्र है, जिसे महिला समूहों को सौंपा गया है। इससे पहले, रायगढ़ (कोतरलिया), बस्तर और दंतेवाड़ा में संयंत्रों का शुभारंभ किया जा चुका है। प्रथम चरण में कुल 6 जिलों—रायगढ़, कोरबा, बलौदाबाजार, बस्तर, दंतेवाड़ा और सूरजपुर—को इसके लिए चयनित किया गया है। जल्द ही बलौदाबाजार और कोरबा में भी ऐसे संयंत्र शुरू होंगे।
गुणवत्तापूर्ण पोषण की आपूर्ति सुनिश्चित
मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने इस अवसर पर कहा कि दर्रीपारा में शुरू हुए इस आधुनिक संयंत्र से मीठा शक्ति आहार एवं नमकीन पौष्टिक दलिया का उत्पादन होगा। इसका मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और पोषक पूरक आहार नियमित रूप से उपलब्ध कराना है।
श्रीमती राजवाड़े ने जोर देकर कहा कि यह व्यवस्था प्रधानमंत्री मोदी की कुपोषण मुक्त भारत की प्रतिबद्धता और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पोषण युक्त छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने में सहायक होगी। यह संयंत्र भैयाथान परियोजना के अंतर्गत आने वाले 366 आंगनबाड़ी केंद्रों को नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करेगा, जिससे बच्चों के पोषण स्तर में सुधार होगा।
मंत्री ने दोहराया कि छत्तीसगढ़ सरकार महिला समूहों के विस्तार, प्रशिक्षण और तकनीकी सुविधाओं के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करती रहेगी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, एसडीएम चांदनी कंवर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।



