गांव-गांव तक पहुँच रही सरकार: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने परसवानी में ‘सुशासन सप्ताह’ के तहत किया योजनाओं का क्रियान्वयन
बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने ग्राम परसवानी में सुनी जनसमस्याएं,बच्चों का किया अन्नप्राशन

बसना/परसवानी । सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसवानी में “प्रशासन गाँव की ओर” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को सीधे ग्रामीणों तक पहुँचाना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने ग्रामीणों के साथ आत्मीय संवाद स्थापित किया। उन्होंने बड़ी गंभीरता से ग्रामीणों की दैनिक आवश्यकताओं, गांव के विकास संबंधी सुझावों और लंबित समस्याओं को सुना। विधायक डॉ. अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों द्वारा उठाए गए मुद्दों का निराकरण समय सीमा के भीतर किया जाए ताकि सुशासन की मूल भावना “अंतिम व्यक्ति तक लाभ” को चरितार्थ किया जा सके।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार की नीतियों पर जमकर भरोसा जताया। उन्होंने ओजस्वी स्वर में कहा कि प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए पूरी तरह समर्पित है। चाहे संकट का समय हो या विकास का पथ, हमारी सरकार हर कदम पर आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी को जमीन पर उतारते हुए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि राजभवन से लेकर गांव की चौपाल तक न्याय और सुशासन की गूँज सुनाई दे। ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ, हम छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान और समृद्धि को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कटिबद्ध हैं।
सेवा और संस्कार के संगम के रूप में, विधायक डॉ. अग्रवाल ने गाँव के नन्हे शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार अपने हाथों से संपन्न कराया साथ में माताओं को पौष्टिक आहार का वितरण किया । उन्होंने बच्चों के स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आवश्यक सामग्री और चेक वितरित किए गए। साथ ही सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामवासियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो ।
इस अवसर पर इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सीताराम सिन्हा, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि सोनू छाबड़ा, पिथौरा जनपद पंचायत सभापति आशा हेमंत ठाकुर, परसवानी सरपंच प्रभावती कविता चौधरी, विधायक प्रतिनिधि खेमू अग्रवाल, लारीपुर सरपंच हेमंत ठाकुर, सरपंच बड़ेलोरम दुर्जय प्रधान, कटंगतराई सरपंच वासन्ती साहू, सरपंच सलडीह गीतांजलि अनुराग प्रधान, सरपंच छोटेलोरम जूही पारेश्वर राजकुमार, परसवानी सोसायटी अध्यक्ष अकलश्याम चौधरी, सांकरा सोसायटी अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, सरपंच सिंधारपुर सुमित्रा चौधरी, ग्राम गौंटिया भरत प्रधान, अतिरिक्त सीईओ सुशील कुमार चौधरी, कार्यक्रम संचालक द्वारका पटेल,रंजन प्रधान रिखादादार ,क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारीगण और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।



