रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा जोर- शोर से प्रचार में जुट गई है। इसी बीच सीएम विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के चारों विधानसभा में शनिवार को रोड शो करेंगे। इस दौरान सीएम साय भाजपा के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। शनिवार दोपहर 3 बजे भनपुरी से शुरू रोड शो होगा। इस दौरान भाजपा के कई दिग्गज भी शामिल होंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व नगरीय निकाय चुनाव के प्रदेश संयोजक भूपेंद्र सवन्नी ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 8 और 9 फरवरी को जगदलपुर, रायपुर, दुर्ग और धमतरी जिले में नगरीय निकाय के प्रत्याशियों के समर्थन में भव्य रोड शो करेंगे।
सवन्नी ने बताया कि 8 फरवरी को जगदलपुर जिले में दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के भव्य रोड शो का एयरपोर्ट से शुभारंभ होगा। जहां से वे शहीद पार्क ,कोतवाली चौक, गोलबाजार होते हुए सीरासार, दंतेश्वरी मंदिर, गुरुनानक चौक, पनामा चौक, महारानी रोड होते हुए चांदनी चौक पहुंचेंगे। जहां रोड शो का समापन कार्यक्रम आयोजित होगा।
रायपुर में 3 बजे शुरू करेंगे रोड शो
इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपराह्न 3 बजे राजधानी रायपुर में रोड शो करेंगे, जो खमतराई से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न इलाकों के मुख्यमार्ग से गुजरेगी।
9 फरवरी को दुर्ग और धमतरी जिले में रोड शो
भूपेंद्र सवन्नी ने बताया, इसके अगले दिन 9 फरवरी को दुर्ग और धमतरी जिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भव्य रोड शो की अगुवाई करेंगे। सवन्नी ने बताया कि 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे धमतरी जिले में रोड शो करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दुर्ग जिले में भव्य रोड शो करेंगे। जिसका शुभारंभ नया बस स्टैण्ड दुर्ग से होगा। जहां से रोड शो तकिया पारा चौक, मान होटल चौक से होते हुए पंचमुखी मंदिर चौक, चंडी मंदिर चौक, गवली चौक, सिद्धार्थ नगर चौक, उतई टेम्पो स्टैण्ड, लक्ष्मीबाई चौक होते हुए महाराजा चौक पहुंचेगी, जहां रोड शो का भव्य समापन होगा।
अब तक हुए मुख्यमंत्री साय के भव्य रोड और सभाओं में लाखों लोग हुए शामिल-भूपेंद्र सवन्नी
भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि भाजपा के सुशासन की प्रदेश में प्रचंड लहर चल रही है। इसका ही नतीजा रहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जितने भी भव्य रोड शो हुए हैं, उनमें अपार जनसैलाब स्वफूर्त उमड़ा है।
सवन्नी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संबोधन को सुनने और नगरी निकायों में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए प्रदेश की जनता ने संकल्प ले लिया है। भाजपा सभी नगरी निकायों में भारी जीत हासिल करेगी।
सवन्नी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 5 फरवरी को कोरबा में आम सभा और इसी दिन रायगढ़ में रोड शो किया, जहां नगर और ग्रामीण अंचल की जनता ने भारी भागीदारी निभाई। इसी तारत्मय में 6 फरवरी को साय डोंगरगढ़ में आयोजित बौद्ध धर्म के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही राजनांदगांव जिले में तीन छोटी सभाएं की, लेकिन साय को सुनने के लिए लोग उमड़ पड़े थे।
सवन्नी ने बताया कि 7 फरवरी को चिरमिरी में आमसभा को हजारों की भीड़ को संबोधित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर और बिलासपुर जिले में भव्य रोड शो किया। उक्त रोड और कार्यक्रमों में लाखों की संख्या में जनता ने भागीदारी निभाई। इसका सबसे बड़ी वजह है कि इस प्रदेश की जनता ने ठाना है कि निकाय चुनाव में भी कमल खिलाकर भाजपा का सुशासन लाएंगे।
भूपेंद्र ने कहा के विष्णु देव साय की सरकार ने जो किसानों को धान की अतिरिक्त राशि का 12 हजार करोड़ रूपया एक मुश्त देने की बात कही है व महतारी वंदन की भी राशि को समय से जारी किया है। भारतीय जनता पार्टी उनका आभार और अभिनंदन करती है।