Tuesday, March 11, 2025
HomeBig Breakingरायपुर पत्रकारों की मांग पर सरकार ने की तीन बड़ी घोषणाएं,पत्रकारों ने...

रायपुर पत्रकारों की मांग पर सरकार ने की तीन बड़ी घोषणाएं,पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को साय सरकार का दूसरा और राज्य का 25वां बजट पेश किया। बजट में पत्रकारों के लिए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। इसके लिए रायपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी के प्रति आभार जताया है।

बजट में पत्रकारों के हित में 3 बड़ी घोषणाएं

  • बजट में रायपुर प्रेस क्लब भवन के रिनोवेशन और विस्तार के लिए 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • वरिष्ठ पत्रकार सम्मान निधि की राशि को दोगुना करते हुए 10 से 20 हजार रुपए कर दिया गया है।
  • वहीं पत्रकार साथियों के एक्सपोजर विजिट के लिए भी 1 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री साय का जताया आभार

प्रेस क्लब पदाधिकारी और पत्रकारों ने विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर बजट में की गई घोषणाओं को लेकर आभार जताया। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने वरिष्ठ पत्रकार सम्मान निधि के निमयों में शिथिलता प्रदान करने का आग्रह भी मुख्यमंत्री से किया, ताकि इसका फायदा अधिक से अधिक पत्रकारों को मिल सके। इस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई।

वित्त मंत्री ओ पी चौधरी के प्रति जताया आभार

प्रेस क्लब पदाधिकारियों और पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा में वित्तमंत्री ओपी चौधरी से भी मुलाकात कर उनके प्रति भी आभार जताया। रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने विगत दिनों वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात कर इन मांगों को बजट में लाने का आग्रह किया था।

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया गया था। और भी कई मांगें प्रेस क्लब की ओर से की गई हैं, जिनका आने वाले समय में पूरा होने की उम्मीद है।

प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार सम्मान निधि की राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए करने को लेकर उनकी टीम पिछले एक वर्ष से प्रयत्नशील थी। सरकार ने बजट में इसकी घोषणा कर वरिष्ठ पत्रकारों का मान बढ़ाया है।

ठाकुर ने कहा कि रायपुर प्रेस क्लब पत्रकारों की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित संस्था है। इसके भवन के रिनोवेशन और विस्तार के लिए सरकार ने 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

इससे प्रेस क्लब को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने में मदद मिलेगी। एक्सपोजर विजिट के माध्यम से पत्रकारों को विभिन्न जगहों पर जाने के अवसर मिलेंगे। इससे उनका अनुभव बढ़ेगा, जो उनके कार्यों में परिलक्षित होगा।

अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि सरकार ने जिस तरह से रायपुर प्रेस क्लब की मांगों पर विचार करते हुए बजट में प्रावधान किए हैं, इससे सरकार के प्रति पत्रकारों का विश्वास बढ़ा है। सरकार पत्रकार हितों का ध्यान रख रही है, ये घोषणाएं इसका उदाहरण हैं।

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी, अरविंद सोनवानी समेत सभी कार्यकारिणी सदस्यों और पत्रकारों ने बजट में किये गए प्रावधानों को लेकर सरकार के प्रति आभार जताया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments