रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन: दीवार में सेंध लगाकर लाखों के स्मार्टफोन चुराने वाले दो शातिर आरोपी दबोचे
लाखों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले 02 अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से हुई धरपकड़

रायपुर। रायपुर पुलिस को लाखों रुपये की मोबाइल चोरी की घटना को सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है। चौकी सिलतरा क्षेत्रांतर्गत एक व्यावसायिक परिसर स्थित मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर लाखों रुपये के स्मार्टफोन चोरी करने वाले दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को पुलिस ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 18 नग स्मार्टफोन और 01 की-पैड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिसकी कुल कीमत लगभग 3,00,000/- आंकी गई है।
ऐसे दिया था चोरी को अंजाम
धरसींवा थाना में प्रार्थी हेमंत वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 27.11.2025 को सिलतरा स्थित अपनी मोबाइल दुकान बंद कर परिवार के साथ शादी में शामिल होने दुर्ग गए थे। 28.11.2025 को जब वे वापस लौटे, तो दुकान के पीछे की दीवार में एक बड़ा गोल छेद देखकर दंग रह गए। दुकान से लाखों रुपये कीमत के मोबाइल फोन चोरी हो चुके थे। इस घटना पर थाना धरसींवा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 599/25, धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने तेजी से की कार्रवाई
उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक संयुक्त जांच टीम गठित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संजय सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक (उरला) पूर्णिमा लामा के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACSU) तथा चौकी सिलतरा की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की।
टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण और मुखबिरों की सूचना के आधार पर, पुलिस को पता चला कि आरोपी ओडिशा और आंध्र प्रदेश राज्य के सरहद के पास छिपे हुए हैं। टीम ने तुरंत उक्त स्थानों के लिए रवाना होकर भगतराम डोंगरी उर्फ रवि (मूल निवासी ओडिशा) और मुशीर खान (मूल निवासी महाराष्ट्र) को धर दबोचा।
अन्य चोरियों का भी खुलासा
कड़ाई से पूछताछ करने पर, दोनों आरोपियों ने सिलतरा की चोरी स्वीकार करने के साथ ही, थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत गोंदवारा स्थित एक मोबाइल दुकान से भी चोरी करने की बात कबूल की। दोनों आरोपी पूर्व में भी चोरी और नकबजनी के प्रकरणों में जेल जा चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
- भगतराम डोंगरी उर्फ रवि (42 वर्ष, निवासी कोरापुट, ओडिशा)
- मुशीर खान (44 वर्ष, निवासी पालघर, महाराष्ट्र)



