Tuesday, March 11, 2025
HomeBig Breakingनगरीय निकाय निर्वाचन 2025:कल होगी मतगणना,सुबह 9 बजे से डाकमत पत्रों की...

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025:कल होगी मतगणना,सुबह 9 बजे से डाकमत पत्रों की गिनती शुरू

रायपुर । नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत सेजबहार स्थित स्ट्राॅग रूम में मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू होगी।

सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। इसके पश्चात साढ़े 9 बजे से ईवीएम मशीन से मतों की गणना होगी। 70 वार्डाें में हुए मतदान के लिए लगभग 15 राउंड में गिनती की जाएगी।

इसके लिए 104 मतगणना टेबल लगाए गए है। साथ ही पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 10 टेबल सुनिश्चित की गई है।

उल्लेखनीय है कि स्ट्राॅंग रूम में सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था किए गए है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।

मतगणना स्थल का एसएसपी, निगम आयुक्त तथा जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के मद्देनजर एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह, रायपुर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा तथा जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने नगरपालिक निगम रायपुर क्षेत्र के महापौर एवं पार्षदों के निर्वाचन के तहत सेजबहार इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का मतगणना से एक दिन पूर्व निरीक्षण किया।

उन्होंने मतगणना की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। जिससे प्रक्रिया तेजी से और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके। इस दौरान मीडिया सेंटर, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और अन्य सुरक्षा उपकरणों का जायजा लिया गया।

मतगणना स्थल निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर तथा आरओ कीर्तिमान सिंह राठौर, एडीएम देवेंद्र पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments