पुलिस महानिरीक्षक की सख्ती: पेंडिंग अपराधों का करें निराकरण, रायपुर पुलिस को गुणवत्तापूर्ण विवेचना का निर्देश
आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने ली समीक्षा बैठक, कहा- पुलिस बल सामंजस्य और धैर्यपूर्वक करे कर्त्तव्यों का निर्वहन

रायपुर । छत्तीसगढ़ पुलिस ने वर्षान्त को देखते हुए अपराधों के त्वरित निराकरण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कमर कस ली है। आज सिविल लाइन्स स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश मिश्रा और उप महानिरीक्षक (उमनि) सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. लाल उमेद सिंह ने रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक ली।
गुणवत्तापूर्ण विवेचना पर फोकस
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा ने विशेष रूप से वर्षान्त के मद्देनजर लंबित अपराधों की संख्या कम करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि:
- लंबित अपराध, मर्ग (अप्राकृतिक मृत्यु) और गुम इंसान के प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।
- लंबे समय से लंबित शिकायत पत्रों का भी त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
- लंबित अपराधों की विवेचना जल्द पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष शीघ्र अति शीघ्र चालान पेश किए जाएं।
वीआईपी सुरक्षा और विजिबल पुलिसिंग
आईजी महोदय ने वीवीआईपी/वीआईपी मूवमेंट, और आगामी डीजी/आईजी कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समस्त महत्वपूर्ण सुरक्षा पहलुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
- चेकिंग अभियान: वर्षान्त को देखते हुए जिले में लगातार समस्त होटल, लॉज एवं ढाबों की चेकिंग एवं नाकेबंदी के लिए कहा गया। साथ ही रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में बाहरी व्यक्तियों की बारिकी से तस्दीक करने के निर्देश दिए गए।
- सामंजस्य और व्यवहार: संपूर्ण सुरक्षा ड्यूटी के दौरान पुलिस बल को पूरे सामंजस्य एवं धैर्यपूर्वक अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने की सख्त हिदायत दी गई। उन्हें अपने व्यवहार पर पूर्ण नियंत्रण रखते हुए उच्च व्यवसायिक दक्षता प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए गए।
सामाजिक पुलिसिंग और असामाजिक तत्वों पर नकेल
आईजी और एसएसपी ने विजिबल पुलिसिंग पर जोर देने को कहा। असामाजिक तत्वों, निगरानी गुण्डा, बदमाशों एवं पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार निगाह रखकर समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर इनकी चेकिंग करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा, बीएसयूपी कॉलोनी (BSUP Colony) एवं स्लम इलाकों में पुलिसिंग को बढ़ाने, और लोगों को अपराध छोड़कर नशामुक्ति की ओर प्रेरित करने के लिए काम करने हेतु निर्देशित किया गया।
अंत में, वीआईपी/कानून व्यवस्था ड्यूटी एवं धरना प्रदर्शनों को बेहतर कार्य कर शांतिपूर्ण तरीके से संपादित करने के भी निर्देश दिए गए।



