
रायपुर । आज नवा रायपुर, अटल नगर स्थित भवन (मंडी बोर्ड) में छत्तीसगढ़ राज्य बीज विकास निगम के नव नियुक्त अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर के पदभार ग्रहण समारोह में बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल शामिल हुए। विधायक अग्रवाल ने नवनियुक्त अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर को नए कार्यकाल के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

विधायक डॉ. सम्पत ने कहा कि आपके नेतृत्व, सेवा और समर्पण से निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के किसान हितों को नई दिशा मिलेगी और छत्तीसगढ़ के कृषि क्षेत्र में एक सशक्त परिवर्तन आएगा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, माननीय कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, सांसदगण बृजमोहन अग्रवाल, रूपकुमारी चौधरी,संतोष पांडेय, विधायक गण-मोतीलाल साहू, इंद्र कुमार साहू, योगेश्वर राजू सिन्हा मौजूद रहे।