रायपुर/धरसीवां । पंचायती चुनाव में धरसीवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत निलजा से सरपंच पद के लिए 4 प्रत्याशियों चुनावी मैदान में उतरे थे । उमा हरिओम देवांगन भी हैंडपंप छाप चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी रण में उतरी थी।
गांववासियों ने किया विश्वास, दिलाई जीत
जिसमें से गांववासियों ने उमा हरिओम देवांगन को विजय तिलक लगाकर जीत दिलाई।उमा हरिओम देवांगन को गांववासियों ने 832 वोट देकर विजय तिलक लगाया। नवनिर्वाचित सरपंच उमा ने 557 वोट से जीत हासिल की।
जीत हासिल करने के बाद गांववासियों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा ।गाजे बाजे ,आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न मनाया ।
भगवान का लिया आशीर्वाद
नवनिर्वाचित सरपंच उमा हरिओम देवांगन ने जीत हासिल करने के बाद सबसे पहले भगवान के दर्शन किए। भगवान की गांव की खुशहाली की कामना की।
उमा हरिओम देवांगन ने किया आभार व्यक्त
ग्राम पंचायत निलजा गांव की नवनिर्वाचित सरपंच उमा हरिओम देवांगन ने चर्चा करते हुए कहा कि गांव को आदर्श और स्मार्ट ग्राम बनाऊंगी ।
गांव में हर तरफ विकास करूंगी। उमा ने बताया कि पिछले कार्यकाल में जो सरपंच थे उन्होंने गांव के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किए। अब मैं गांव का चौतरफा विकास करूंगी।गांव में हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाएंगी ।जिससे दुर्घटना से बचा जा सके।