रायपुर । गौरांग कुमार वल्थरे ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके परिचित मोतीनगर टिकरापारा रायपुर निवासी अब्दुल्ला मेमन ने वर्ष 2024 में उसे बैंक में खाता खोलवाने बोला जिस पर वह उत्सुकतावश उसकी बातों में आकर बैंक में खाता खोलवाने राजी हुआ। तब अब्दुल्ला मेमन के कहने पर पीड़ित उसके साथ जाकर एक जियो मोबाईल कंपनी का सिम खरीदा । जिसे अब्दुल्ला मेमन अपने पास रख लिया और इण्डियन ओवरसीस बैंक शाखा समता कालोनी में ले जाकर पीड़ित के नाम से बैंक में खाता खोलवाया। तो खाता को भी अब्दुल्ला मेमन अपने पास रख लिया एवं बाद में वापस कर दूंगा बोला।
कुछ दिनों बाद अब्दुल्ला मेमन ने पुनः प्रार्थी को अपने पास बुलाकर उसके नाम से एयरटेल कंपनी का मोबाईल सिम खरीदवा कर बैंक ऑफ इण्डिया शाखा पंण्डरी में ले जाकर उसके नाम पर खाता खुलवाकर 1-2 दिन में वापस करूंगा कहकर अपने पास खाता को रख लिया।
इसी प्रकार अब्दुल्ला मेमन ने पीड़ित के भाई प्रतीयुस वल्थरे को भी अपने साथ ले जाकर महाराष्ट्र बैंक शाखा श्याम नगर में खाता खुलवाकर अपने पास रख लिया, जिसे मांगने पर वह वापस नहीं कर रहा था।
जिस पर पीड़ित अपने बैंक खाता के बारे में इण्डियन ओवरसीस बैंक शाखा समता कालोनी में जाकर पता किया तो उसे पता चला कि इण्डियन ओवरसीस बैंक शाखा समता कालोनी के उसके खाता में बहुत अधिक मात्रा में रकम का लेन-देन हुआ है। जो कि पीड़ित द्वारा बैंक खाता में रूपये पैसे का लेन-देन नहीं किया गया है। तब पीड़ित को उक्त बैंक खाता एवं मोबाईल नंबर का दुरूपयोग होने की जानकारी हुई ।
तब वह अब्दुल्ला मेमन के बारे में पता किया ,तो जानकारी प्राप्त हुई कि अब्दुल्ला मेमन गरीब परिवार व्यक्तियों को धोखे में रखकर बैंक खाता खुलवाकर अपने पास रखकर किसी अन्य व्यक्ति को पैसा लेकर खाता बेचता हैं, जिसके द्वारा बैंक खातो में अधिक मात्रा में रकम का लेन-देन कर खाता धारकों के साथ धोखधडी किया जाता है। अब्दुल्ला मेमन द्वारा पीड़ित के बैंक खाता एवं मोबाईल सिम का दुरूपयोग कर उसके साथ धोखाधडी किया गया, कि पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपी अब्दुल्ला मेमन के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 231/25 धारा 318(4), 111 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त प्रकरण को एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये आरोपी एवं इस अपराध में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी अब्दुल्ला मेमन की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने साथी फैय्याज अहमद, सुमित खटवानी, संजय जोतवानी एवं अविनाश वाधवानी के साथ मिलकर उक्त अपराध को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी फैय्याज अहमद, सुमित खटवानी, संजय जोतवानी एवं अविनाश वाधवानी की पतसाजी कर उन्हें भी पकड़ा गया। म्यूल एकाउंट उपलब्ध कराने वालों के लिंक महाराष्ट्र, म.प्र., उड़ीसा एवं दिल्ली से होना पाया गया है।
सभी 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित नगदी रकम 4,05,000/- रूपये तथा 07 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 6,30,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
विवेचना के दौरान सिर्फ 01 एकाउंट में ही दो करोड़ से उपर का ट्रान्जक्शन पाया गया है। अन्य खातों का भी डिटेल लिया जा रहा है।
आरोपियों से इस अपराध में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रहीं है।
गिरफ्तार आरोपी
- 01. अब्दुल्ला मेमन पिता अब्दुल हमीद उम्र 21 साल निवासी मोतीनगर मस्जिद के पीछे थाना टिकरापारा रायपुर।
- 02. फैय्याज अहमद पिता अब्दुल मजीद उम्र 39 साल निवासी चौरसिया कालोनी मस्जिद के पास थाना टिकरापारा रायपुर।
- 03. सुमित खटवानी पिता जयपाल खटवानी उम्र 34 साल निवासी कर्षन हेरीटेज सी-02/607 मोवा थाना पण्डरी रायपुर।
- 04. संजय जोतवानी पिता रमेश लाल जोतवानी उम्र 30 साल निवासी दिव्या कालोनी मकान नंबर 38 अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
- 05. अविनाश वाधवा पिता राजकुमार वाधवा उम्र 34 साल निवासी वार्ड नंबर 13 तिल्दा नेवरा थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।