रायपुर/महासमुंद । महासमुंद ब्लॉक के आदर्श ग्राम पंचायत बारसोंडा के सर्वांगीण विकास के लिए सरपंच पद के लिए प्रीति त्रिभुवन धीवर चुनाव चिन्ह ताला चाबी के साथ गांव के विकास में हो रही रुकावट का ताला खोलने अपनी चुनावी रणनीतियो के साथ खड़े हुए है।
चुनावी रण में ग्राम वासियों को लुभाने ढोल धमाल के साथ जनता के बीच जाकर आशीर्वाद ले रहे है और अपनी चुनावी योजनाएं जनता के समक्ष रख रहे है । प्रीति त्रिभुवन धीवर ने चर्चा के दौरान कहा कि गांव का विकास करना है स्मार्ट गांव बनाना है।साथ ही बताया कि गांव में नल जल, स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई के कार्य और बेहतर तरीके से करूंगी।आवास योजना का लाभ ग्रामवासियों को दिलाऊंगी ।